Advertisements

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाऊनलोड करे? यूट्यूब से वीडियो डाऊनलोड करने वाला ऐप

Advertisements

नमस्कार दोस्तों यूट्यूब तो हम सब देखते है। लेकिन जब हमें कोई वीडियो बहोत पसंद आ जाती है, तो हम उसको डाऊनलोड करके अपने दोस्तों के साथ शेर करने का, या फिर हम उसको अपने मोबाईल में सेव करके रखना चाहते जिसे की हम भविष्य में कभी भीं देख सकते है। लेकिन यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है की जिसमे हम वीडियो देख तो सकते है लेकिन उस वीडियो को डाऊनलोड करके हमारे मोबाईल में सेव नहीं कर सकते।

अब इस बात से यह तो पता लगता है, की आपने कभीना कभी न कभी ऐसा तो सर्च किया ही होगा की, यूट्यूब से वीडियो कैसे डाऊनलोड करे? यूट्यूब से वीडियो डाऊनलोड करने वाला ऐप, यूट्यूब वीडियो मोबाईल में लाने वाला ऐप, लेकिन अब से आपको बार बार ये सर्च करने की जरुरत नहीं है। क्योकि अब हम आपके लिए ले कर आ गए है एक धमाकेदार ऐप जिससे आप आसानी से यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड के सकते है।

यह भी पढ़े : वाहन मालिक का नाम जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आ गए है एक मज़ेदार ऐप जिसे की आप कोई भी यूट्यूब की वीडियो डाऊनलोड कर सकते है। तो दोस्तों इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे सतह बने रहिये।

यूट्यूब से वीडियो डाऊनलोड करने वाला ऐप

क्या आपको video download करना है और आप जानना चाहते है कि HD वीडियो डाउनलोड कैसे करे और आप तलाश कर रहे है video download करने वाला apps की तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज में आपको video download करने का apps के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप 1 मिनट के अंदर किसी भी गाने को या video को download कर पाएंगे।

यह भी पढ़े : What is oreo TV apk? & How to download oreo TV app for free

गूगल पर सर्च करने पर हमें कई सारे यूट्यूब से वीडियो डाऊनलोड करने वाले ऐप मिल सकते है। लेकिन उसमे से कई सारे मतलब की 99% लोग ऐसे होते है की उसमे हम वीडियो की लिंक डाल तो देते है लेकिन हमारी वीडियो डाऊनलोड नहीं होती है। क्योंकि वो हमारे साथ फ्रॉड करते है। तो आज हम आपके लिए ले कर आ गए है ऐसे ऐप, जिससे हम यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड कर सकते है वो भी सिर्फ 5 मिनिट में।

यूट्यूब वीडियो डाऊनलोड करने वाले ऐप का नाम (लिस्ट) :

Vidmate

इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे Third-party Apps मौजूद हैं जिनकी सहायता से किसी भी Youtube विडियो को Download किया जा सकता है. उनमे सबसे ज्यादा पोपुलर Vidmate, Snaptube, TubeMate और Videoder हैं. साथ ही ये एप्स उसे करने में काफी आसान भी है. सभी एप्स में Youtube विडियो को Download करने का प्रोसेस Same रहता है.

  • सबसे पहले Vidmate ऐप का ऊपर दिया हुआ लिंक क्लिक करें.
  • इसके बाद नए पेज में Download APK पर क्लिक करें.
  • अब OK पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
  • उसके बाद उसे install कर के ओपन करें. ओपन करने पर यह कुछ ऐसा दिखेगा.
  • यहाँ Skip पर क्लिक करें.
यह भी पढ़े : How to download Thop TV apk for free in android IOS & Windows
  • अब Storage Access देने के लिए Allow पर क्लिक करें.
  • Vidmate App सीधे Youtube से कनेक्ट रहता है, इसीलिए आप चाहें तो सीधे सर्च बार में विडियो का नाम लिख कर सर्च कर सकते हैं या फिर उसी में URL को Paste कर दें.
  • इसके बाद किसी भी विडियो के बगल में दिए हुए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अब विडियो का Resolution सेलेक्ट करें और Download पर क्लिक करें.
  • अब आपकी विडियो Download होना शुरू हो जाएगी.

URL change करके video download करे।

कंप्यूटर या लैपटॉप में YouTube से Video Download करना बहुत ही आसान है, बस आपको URL में थोड़ा सा बदलाव करना होगा। उसके बाद आपका वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। आइए YouTube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me स्टेप बाय स्टेप समझते है।

  • Step-1. सबसे पहले मोबाइल के किसी भी Browser में Youtube को Open कर ले।
  • Step-2. इसके बाद उस वीडियो को सर्च करके Play करे। जिसे आप Download करना चाहते है।
  • Step-3. अब उस वीडियो के Top में Url बार में जाए।
  • Step-4. इसके बाद अगर आप वीडियो को मोबाइल में Download कर रहे है, तो www.m. के बाद SS जोड़े।

और अगर आप वीडियो Computer में Download कर रहे है, तो www. के बाद Url में SS जोड़े। और इसके बाद सर्च करे या Enter दबाएँ।

यह भी पढ़े : [NEW] ThopTV APK Download Kaise Kare 2022: थोप टीवी यहाँ से डाऊनलोड करे
  • Step-5. अब आप सीधे Savefrom.net की वेबसाइट पर Redirect हो जाओगे। और आपके सामने Download का Button दिखाई देगा।
  • Step-6. आप चाहे तो वीडियो की quality चेंज कर सकते है। इसके बाद Download पर क्लिक करे।
  • Step-7. अब Video Play होने लग जायेगा। Video की दाई तरफ(Right Side) में 3 डॉट की लाइन दिखाई देगी इसे क्लिक कीजिये। अब वीडियो को Download कर लीजिये। वीडियो सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा।

आप चाहे तो यहाँ से लिंक पेस्ट करके किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

वेबसाइट से यूट्यूब वीडियो कैसे डाऊनलोड करे?

GenYoutube एक बेहतरीन विडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट है जिस पर आप YouTube की किसी भी विडियो का लिंक पेस्ट करके उस विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप Genyoutube से यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है, ताकि आप किसी परेशानी के आसानी से विडियो डाउलोडकरे।

  • सबसे पहले गूगल पर ‘GenYoutube’ लिख कर सर्च करें।
  • अब जेन्यूट्यूब की वेबसाइट पर क्लिक करके उसे ओपन कर लें।
  • इसके बाद जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है, ऊपर सर्च बॉक्स में उसका Link Paste करें।
  • अब आप “Generate Download Links” पर क्लिक कर दें।
यह भी पढ़े : यूट्यूब से वीडियो कैसे डाऊनलोड करे? यूट्यूब से वीडियो डाऊनलोड करने वाला ऐप
  • क्लिक करते ही आपको विभिन्न विडियो Formats (MP4 720p, MP4 480p, MP4 1080p) की list दिखेगी, उसमें से अपनी पसंद के फॉर्मेट का सिलेक्ट कर उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप जो विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, वो डाउनलोड होना शुरु हो जाएगी।

Instube Youtube Video Downloader App

अगर आप किसी भी Video को अपने मोबाइल में Download करना चाहते है। तो ये आपके लिए सबसे Best और आसान तरीका है। यहाँ मैं आपको Instube Youtube Video Downloader App से वीडियो कैसे Download करते है। इसके बारे में बताऊंगा। यह सबसे अच्छा youtube video download apps for android है।

  • Step-1. सबसे पहले निचे दिए गए Download Button से Instube App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे।
  • Step-2. अब App को अपने फ़ोन में ओपन करे। और Photos, Media File का Access की परमिशन मांगेगा इसे Allow कर दे।
  • Step-3. Application खुलते ही सबसे ऊपर Youtube का Icon दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके Youtube को Open कर ले।
  • Step-4. अब ऊपर दिखाए सर्च बार में आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है, उसे सर्च कर ले।
  • Step-5. आपके सर्च के हिसाब से सारे वीडियो दिखाई देंगे। इनमे से जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करके Play करे।
  • Step-6. अब Play हो रहे वीडियो के निचे Right Side में एक Download का Button दिखाई देगा इसे क्लिक करे।
  • Step-7. अब आपको वीडियो की Quality Select करने का Option मिलेगा। आज जिस भी Quality में Video को डाउनलोड करना चाहते है। उसे सेलेक्ट करे। और निचे दिखाए Fast Download पर क्लिक करे। अब आपका वीडियो Downloading शुरू हो जायेगा।

इस App की मदद से आप Facebook और Instagram से भी Video Download कर सकते है।

इसके आलावा आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए Vidmate या Snaptube नामक एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Youtube विडियो Directly डाउनलोड कैसे करें

किसी भी Youtube विडियो को Directly डाउनलोड करने के लिए हम आपको एक ट्रिक बताते हैं. इस ट्रिक में सिर्फ Youtube विडियो का लिंक Paste करना पड़ता है. इसके बाद जब विडियो के Details फेच हो जाएँ तो Resolution सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं और विडियो डाउनलोड हो जाएगी. आजकल ज्यादातर लोग Youtube का App ही इस्तेमाल करते हैं इसीलिए इस तरीके को हम Youtube ऐप के जरिये बताएँगे.

  • सबसे पहले Youtube ऐप को खोल लें.
  • इसके बाद वह विडियो प्ले करें जिसे आप Download करना चाहते हैं.
  • अब नीचे Share के आप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Copy Link पर क्लिक करें.
  • अब अपने मोबाइल का Chrome ब्राउज़र ओपन करें और उसमे यह लिंक ओपन करें.
  • इसके बाद जो वेबसाइट ओपन हुई है उसमे एक बॉक्स रहेगा उसमे Youtube विडियो का लिंक Paste कर दें.
  • इससे वह साईट अपने आप उस विडियो को फेच करेगा और विडियो का थंबनेल और टाइटल दिखा देगा.
  • सके बाद पहले आपको Resolution सेलेक्ट करना है फिर Download पर क्लिक करना है.(हो सकता है पहली बार में कोई ऐड खुले, ऐसा होने पर वह विंडो क्लोज कर दें और फिर से Download पर क्लिक करें)
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे वह विडियो प्ले होने लगेगी. वहीँ पर नीचे थ्री डॉट का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद फिर Download पर क्लिक कर दें. अब आपकी विडियो डाउनलोड होने लगेगी.
Vidmate App Link Click Here
Website Link Click Here
Instube App Link Click Here
HomePageClick Here

Conclusion

हमने आपको Youtube से विडियो Download करने के लिए तीन उपयोगी तरीके बताये. हमें उम्मीद है आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना नहीं पड़ा होगा और आपकी विडियो Download होकर आपके Phone की Gallery में सेव हो गयी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ है तो अपनी समस्या हमें Comment में बताएं. हम यथा संभव सहायता करने का प्रयत्न करेंगे.

FAQs

1. यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने के लिए Vidmate App का इस्तेमाल कर सकते हैं या Online Video Downloader Website का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके बारे में पोस्ट में ऊपर बताया हैं।

2. कंप्यूटर में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

आप अपने कंप्यूटर में भी Online Video Downloader Website के माध्यम से यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा Ummy Video Downloader Software का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. सबसे अच्छा यूट्यूब डाउनलोडर कौन सा है?

SnapTube, VidMate, GenYouTube, TubeMate, Vidmate आदि सबसे बेस्ट यूट्यूब डाउनलोडर ऐप है।

1 thought on “यूट्यूब से वीडियो कैसे डाऊनलोड करे? यूट्यूब से वीडियो डाऊनलोड करने वाला ऐप”

  1. Pingback: Instagram par followers badhane wala app || इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप - Class 3 exam

Comments are closed.