Phonepe Loan Kaise Le 2024 : सिर्फ 5 मिनट में ले ₹10000 से 5 लाख तक का पर्सनल लोन

Phonepe Loan Kaise Le : दोस्तों अगर आप phone pe एप्लीकेशन का उपयोग डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं! और आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाती है! और आप लोन लेना चाहते हैं! तो आप Phonepe एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं! क्योंकि Phonepe एप्लीकेशन अपने यूजर्स को न्यूनतम दस्तावेज पर ₹10000 से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है!

यदि आप Phonepe app के द्वारा ₹10000 से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त करना चाहते हैं! तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें! क्योंकि इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Phonepe Loan Kaise Le एवं phonepe loan apply करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, लोन पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और phonepe personal loan apply interest rate क्या है?

  • phonepe एप्लीकेशन के द्वारा ₹10000 से 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं!
  • phonepe एप्लीकेशन अपने यूजर्स को न्यूनतम दस्तावेज पर पर्सनल लोन प्रदान करता है!
  • phonepe personal loan की ब्याज दर 12.5% से शुरू होती हैं!
  • phonepe पर्सनल का उपयोग किसी भी कार्य के लिए कर सकते हैं!
  • आवेदक भारत का रहने वाला होना चाहिए!
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए!
  • आवेदक का सिविल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए!
  • आवेदक वेतन भोगी या स्वरोजगार में से कोई एक होना चाहिए!
  • आवेदक बैंक से लोन डिफाल्टर नहीं होना चाहिए!
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप/आइटीआर फॉर्म
  • आवेदक का फोटो/सेल्फी
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

फोन पे अपने यूजर्स को आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है! फोन पे पर्सनल लोन के ब्याज दर 12.99% से 20% तक प्रतिवर्ष होती है! इसके अलावा फोन पे पर्सनल लोन ब्याज दर आवेदक के सिबिल स्कोर एवं लोन प्रदान करने वाली फाइनेंस कंपनी पर निर्भर करती है!

फोन पे एप्लीकेशन के द्वारा ₹10000 से ₹500000 तक का पर्सनल लोन घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए बिंदुओं को फॉलो करें!

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से phonepe app को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें!
  • इसके बाद phonepe एप्लीकेशन में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर अपना अकाउंट बना ले!
  • इसके बाद phonepe एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर में पासवर्ड डाल को दर्ज कर log in कर ले!
  • इसके बाद phonepe एप्लीकेशन के डैशबोर्ड में money के क्षेत्र में personal loan के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • अब आप आपकी स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार की लैंडर्स कंपनी दिखाई देगी! जैसे – aditya birla, money view, flipkart, navi, kreditbe इत्यादि!
  • ऊपर बताई गई फाइनेंस कंपनी में से जिस फाइनेंस कंपनी से आप लोन लेना चाहते हैं! उसकी बटन पर क्लिक करें!
  • इसके बाद फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर आप रीडायरेक्ट हो जाएंगे!
  • इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमें कंपनी के द्वारा मांगी गई जानकारी को दर्ज कर अपनी लोन एलिजिबिलिटी की जांच करें!
  • इसके बाद फाइनेंस कंपनी के द्वारा आपको लोन लिमिट ऑफर की जाएगी! इस लोन लिमिट को लेने के लिए apply now की बटन पर क्लिक करें!
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर phonepe personal loan apply फार्म खुलकर आएगा! जिसमें फाइनेंस कंपनी के द्वारा मांगेगा सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें!
  • इसके बाद आधार ओटीपी के द्वारा KYC प्रक्रिया को पूरा करें!
  • इसके बाद लोन का भुगतान करने के लिए E- MANDATE को सेट करें!
Home PageClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top