Money View App Se Loan Kaise Le : दोस्तों वर्तमान समय में अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग अपने वेतन या व्यापार से पैसा कमा लेते हैं! लेकिन कभी-कभी घर में अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है! जैसे-घर का नवीनीकरण, मेडिकल इमरजेंसी, शादी विवाह, बच्चों की उच्च शिक्षा, बिल भुगतान इत्यादि व्यक्तिगत कार्यों के लिए अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है! तो ज्यादातर लोगों के पास पैसे नहीं होते हैं! परंतु अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोगों को पैसे की बहुत जरूरत होती है!
ऐसे में जब आप बैंक से लोन आवेदन करते हैं! लेकिन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है! जिसके कारण बैंक से लोन लेने में 3 से 4 दिन का समय लग जाता है! इसके अलावा कई लोगों को बैंक से लोन नहीं मिलता है! जिसके कारण वित्तीय संकट से गुजरना पड़ता है! ऐसे में Money view app से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं! क्योंकि Money view app अपने ग्राहकों को न्यूनतम दस्तावेज पर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है!
money view personal loan review
money view एप्लीकेशन देश की सर्वश्रेष्ठ लोन एप्लीकेशन में से एक है! money view एप्लीकेशन के द्वारा आप ₹5000 से अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं! और इस लोन का भुगतान आज 5 वर्ष की अवधि तक EMI के रूप में कर सकते हैं! money view Personal loan की ब्याज दर 1.33% प्रतिमाह से शुरू होती हैं! money view app से लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से money view एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा! इसके बाद अपना अकाउंट बनाकर आप अपनी जरूरत के अनुसार 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन सिर्फ 2 मिनट में आवेदन कर सकते हैं!
money view Personal loan की विशेषताएं
- money view एप्लीकेशन से आप ₹5000 से अधिकतम 5 लाख रुपए रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं!
- money view एप्लीकेशन से आप सिर्फ 2 मिनट में घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं!
- money view से आप न्यूनतम दस्तावेज पर पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं!
- money view के द्वारा पूर्ण रूप से पेपरलेस पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं!
- money view से पर्सनल लोन आवेदन करते समय आपको किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है!
- money view personal loan का उपयोग आप अपने किसी भी व्यक्तिगत काम के लिए कर सकते हैं!
- money view personal loan की ब्याज दर 1.33% प्रति महीने से शुरू होती है!
- money view personal loan आप का भुगतान आप 5 साल की अवधि तक कर सकते हैं!
मनी व्यू पर्सनल लोन पात्रता
लोन आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए!
लोन आवेदक की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच में होनी चाहिए!
लोन अभी तक का सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए!
लोन आवेदक वेतन भोगी या स्वरोजगार में से कोई एक होना चाहिए!
लोन आवेदक की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए! यदि लोन आवेदक का सिविल स्कोर 675 से अधिक है! तो लोन आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 13500 रुपए से अधिक होनी चाहिए!
लोन आवेदक किसी बैंक से लोन डिफाल्टर नहीं होना चाहिए!
लोन आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!
money view personal loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- आवेदक का फोटो
- आधार ओटीपी
मनी व्यू पर्सनल लोन ब्याज पर
- ब्याज दर – 1.33% से 2.99% तक प्रतिमाह
- प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 2%
- लेट पेमेंट फीस – बकाया EMI का 2% प्रतिमाह
- NACH फीस – ₹500
- GST – 18%
Money View App Se Loan Kaise Le
- इसके बाद Money view एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर दर्ज कर sign up कर लें!
- अब आप Money view एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज कर log in करें!
- इसके बाद Money view एप्लीकेशन के डैश बोर्ड में personal loan के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- अब आपकी स्क्रीन पर Money view personal loan पात्रता फॉर्म खुलकर आएगा! जिसमें Money view के द्वारा मांगी गई जानकारी को दर्ज कर! अपनी लोन योग्यता की जांच करें!
- इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि एवं लोन अवधि का चयन करें!
- अब आप स्क्रीन पर लोन आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा! जिसमें Money view के द्वारा मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें!
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर KYC प्रक्रिया को पूरा करें!
- इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुछ समय का इंतजार करें! Money view के द्वारा आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा!
- लोन अप्रूवल होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाता में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी!
Important Links
Home Page | Click Here |