आज की ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले है की आप Finnable Personal Loan Kaise Le सकते हैं। Finnable Loan App की सभी जानकारी हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में अच्छी तरह से बताई है। Finnable App से आप बोहोत आसानी से अपने लिए Personal Loan ले सकते है। अगर आप Finnable App से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप आज की इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े। हमने इस ब्लॉग पोस्ट में इस ऐप की सभी जानकारी आपके साथ साझा की है।
Finnable Loan App क्या है?
Finnable Loan App यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है। Finnaजानकारी ble एप्लिकेशन की सहायता से आप लोग घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। Finnable App एक सुरक्षित ऐप है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड ऐप है। यह एप्लीकेशन Finnable Credit Pvt.Ltd. द्वारा संचालित है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि इस Finnable एप्लीकेशन की शरुआत 27 Nov.2017 में हुई थी।
Finnable Loan App यह आज के समय में लोन प्रदान करने वाली एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है। Finnable App को गुगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार की है जिसे 21 हजार से अधिक लोगों ने रेटिंग दी है।
Finnable App कितने प्रकार के लोन देता है?
- शिक्षा के लिए लोन
- चिकित्सा के लिए लोन
- शादी के लिए लोन
- घर का नवीनीकरण के लिए लोन
- पर्सनल लोन
- यात्रा व्यय के लिए लोन
- बिज़नेस के लिए लोन
- घरेलू उपकरण, फ़र्नीचर और ज़रूरत के अन्य सामान खरीदने के लिए लोन
Finnable App से लोन लेने के फायदे
- Finnable App से लोन लेने पर लोन राशि तुरंत आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।
- Finnable App से लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती।
- यह ऐप आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है।
- इस एप्लीकेशन से आप ₹50,000 से ₹10 लाख तक लोन ले सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है।
- इस ऐप में 100% बिना कागज़ी कार्यवाही के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- इस ऐप में उच्च रिटर्न और प्रत्यक्ष धन हस्तांतरण के साथ कम ब्याज दर पर आपको लोन मिलता है।
- इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
- इस एप्लीकेशन में आपको लोन चुकौती अवधि 60 महीने की मिलती है।
- इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज़ की जरूरत होती है।
Finnable Personal Loan Kaise Le
- सबसे पहले आपको Google Play Store App से Finnable Loan App को Download करके इंस्टॉल करना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ इस ऐप में साइन अप करना है।
- इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद अपनी योग्यताएं जैसे 10वी, 12वी, Graduate, Master आदि के प्रमाणपत्र Submit करने है।
- इसके बाद आपको अपनी कंपनी का विवरण जैसे कंपनी का नाम, मासिक आय आदी जानकारी भरनी है।
- अब सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपने केवाईसी दस्तावेजो को अपलोड करना है।
- सभी आवश्यक जानकारी डालने के बाद आवेदन को Submit करें।
- अगर आप Finnable Loan App पर लोन लेने के लिए पात्र होते हैं तो कुछ ही देर में लोन राशी आपके बैंक अकाउंट में Finnable App के जरीए Transfer कर दिया जाएगा।
Finnable Personal Loan App से कितना लोन मिलता है?
दोस्तों आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह Loan App हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं यह जांच पड़ताल ज़रूर करे। दोस्तों Finnable Loan App आपको 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करती है जो कि एक बेहतर लोन राशि है।
अगर आपको Finnable App से लिया गया लोन कम पड़ता है आप इस ऐप से लिए गए लोन राशी से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर नही पा रहे हैं तो आप दूसरी Loan प्रदान करने वाली App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।आप Moneyloji App से Loan और साथ ही साथ PhonePe से Loan भी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी भी जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिल जाएगी।
Important Links
Home Page | Click Here |